अयोध्या : साहब! पति मुझे बहुत पीटता है, डीएम ने करा दी एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

पहले से दर्ज शिकायत के आवेदकों को डीएम ने फोन घुमा लिया फीडबैक 

अमृत विचार,अयोध्या । जनपद की समस्त तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम नितीश कुमार ने सोहावल तहसील में जन सामान्य की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। इसी बीच ग्राम जगनपुर निवासी महिला सायरीन पत्नी सर्फराज रोते हुए डीएम के पास पहुंची।

उसने पति के प्रताड़ना की बात बताई। उसने बताया कि साहब! मेरे तीन बच्चे हैं और मेरा पति आए दिन मुझे पीटता है। डीएम को भी यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी रौनाही संतोष कुमार सिंह को उसके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए।

सोहावल में समाधन दिवस पर कुल 129 शिकायतें आई, जिसमें से 7 शिकायतों का निस्तारण मौके पर करवा दिया। इसके बाद डीएम ने सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने पहले से दर्ज हुई शिकायतों को लेकर शिकायतकर्ता व आवेदकों से फोन पर बात भी की।

इसमें कुछ शिकायतों के निराकरण की गुणवत्ता ए ग्रेड तथा कुछ की गुणवत्ता बी ग्रेड की पायी गयी। डीएम ने समस्त अधिकारियों को निराकरण ए ग्रेड करने के साथ ही समयबद्वता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस कृष्ण कुमार,एसडीएम सोहावल मनोज श्रीवास्तव, तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

मिल्कीपुर में 126 में से सिर्फ 2 शिकायतों का निपटारा

मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 126 लोगों ने अपनी शिकायत की। जिनमें से मात्र 2 मामलों का ही त्वरित निस्तारण हो सका। इस मौके पर कुमारगंज निबंध रेंज अंतर्गत कुचेरा बीट प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव व पूर्ति निरीक्षक मुईद खान सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : युवक ने दी प्रधानाध्यापक को जान से मारने की धमकी

संबंधित समाचार