हरदोई: आग लगने से गन्ने की तीन एकड़ फसल जल कर राख

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

टड़ियावां थाने के गुरसण्डा गांव में शनिवार को हुआ हादसा

हरदोई, अमृत विचार। लगभग तीन एकड़ गन्ने की फसल में अचानक आग लग गई। कुछ समझा जाता, उससे पहले सारी फसल जल कर राख हो गई।आग की लपटें आस-पास के खेतों को अपनी गिरफ्त में लेती, उससे पहले गांव वालों ने उसे काबू कर लिया।

बताया गया है कि टड़ियावां थाने के गुरसण्डा गांव के किनारे रामसेवक पुत्र प्रीतम के लगभग तीन एकड़ खेत में गन्ना लगा था। शनिवार में दोपहर के बाद किसान अपने-अपने घरों को चले गए। उसी बीच अचानक रामसेवक के खेत में आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख कर वहां हड़कंप मच गया। वहां आस-पास के किसान अपनी-अपनी फसल को बचाने का जतन करने लगे। सभी गांव वाले दौड़ पड़े। आग अपना दायरा बढ़ाती, उससे पहले ही उसे काबू कर लिया गया। बताते हैं कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। राजस्व महकमें को इस बारे में सूचना दी गई है।

ये भी पढ़ें -जो राम को लाये हैं... हम उनको..., 23 जनवरी को हरदोई आ रहे हैं भजन सम्राट कन्हैयालाल मित्तल 

संबंधित समाचार