बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे की आहट, रात में चमकाई गईं सड़कें और गलियां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार को बरेली दौरे की आहट के बाद गुरुवार की रात में अचानक अफसरों ने शहर में सफाई व्यवस्था कराई। प्रमुख सड़कों के डिवाइडर की रंगाई पुताई और सड़कों का चकाचक करने का कराया। नगर निगम और लोक निर्माण, प्रशासन के अधिकारी आकंड़ों को दुरुस्त करने में जुटे …

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार को बरेली दौरे की आहट के बाद गुरुवार की रात में अचानक अफसरों ने शहर में सफाई व्यवस्था कराई। प्रमुख सड़कों के डिवाइडर की रंगाई पुताई और सड़कों का चकाचक करने का कराया। नगर निगम और लोक निर्माण, प्रशासन के अधिकारी आकंड़ों को दुरुस्त करने में जुटे रहे। देर रात तक मलबा हटाया जाता रहा, अतिक्रमण हटाओ दस्ता भी सक्रिय दिखा। सड़कों पर चूना डाला गया। कई जगह तो नालियां तक चमका दी गईं।

नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, जल निगम के अधिकारियों ने बैठक कर तैयारियों को दुरुस्त कराया। नगर निगम नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा अशोक कुमार ने जोनल अधिकारियों को अपने क्षेत्र में साफ-सफाई दुरुस्त रखने आदेश दिया तो शहर की अधिकांश सड़कों पर देर रात तक कूड़ा उठाने का काम जारी रहा। सड़कों के दोनों तरफ और डस्टबिन के चारों ओर चूने का छिड़काव किया जाने लगा। किसी भी जगह कूड़ा न दिखे, इसके लिए कूड़ा उठाने वाले वाहन शहर में घुमते रहे। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी मुख्यमंत्री के निरीक्षण की संभावना से मलिन बस्ती की ओर रुख कर गए।

नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने स्मार्ट सिटी के कार्यों सहित नगर निगम के 14वें वित्त में चार साल में हुए कामों की खाका तैयार कराया। 1.50 अरब के 862 कामों में से 760 पूरे हो हो जाने का ब्योरा तैयार कर लिया गया। 15वें वित्त आयोग के 13 करोड़ के कामों में 11 को स्वीकृत दी गई। स्मार्ट सिटी के भी 500 करोड़ के काम टेंडर प्रक्रिया में पूरा करने रिपोर्ट तैयार किया गया है। सीवर ट्रंक लाइन की जगह पर ब्रांच लाइन का प्रोजेकट तैयार कर दिया गया है। शहर में बन रहे पुलों के निर्माण कर प्रगति रिपोर्ट के बारे में सेतु निगम तैयारी कर रहा था।

सीएम के संभावित मार्गों पर रहा विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शुरू में भले ही संशय बना रहा लेकिन अधिकारी मुख्यमंत्री के आने-जाने के संभावित मार्गो को लेकर गंभीर दिखे। पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सर्किट हाउस पहुंचने की मुख्यमंत्री की संभावना पर पुलिस लाइन से लगी दोनों सड़कों को दिन में ही चकाचक कर दिया गया था। फुटपाथ दुकानदारों को हटाकर मशीनों से मलबा हटाने का काम चलता रहा। अतिक्रमण हटाने वाली टीम सड़क के किनारे के अतिक्रमण को हटाने में जुटी रही। नगर निगम, पीडब्ल्यूडी ने पुलिस लाइन से जिला अस्पताल की तरफ को जाने वाली सड़क को चकाचक कर दिया गया।

संबंधित समाचार