बहराइच: पुलिस चौकी के पास से पिकअप चोरी, जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला धनकुट्टीपुरा निवासी एक व्यक्ति अपना पिक अप वाहन चौकी के निकट खड़ी कर घर चला गया। सुबह मौके पर पहुंचा तो गाड़ी गायब मिली। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। 

शहर के मोहल्ला धनकुट्टी पुरा निवासी मोहम्मद शमीम डीसीएम और पिक अप वाहन का संचालन करते हैं। प्रतिदिन की तरह गुरुवार रात आठ बजे वह पिक अप वाहन संख्या यूपी 33 टी 3573 दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के जीआईसी चौकी के निकट खड़ी कर दी थी। शुक्रवार को वह वाहन चलाने के लिए पहुंचे तो मौके से वाहन गायब था। काफी खोजबीन करने के बाद भी वाहन नहीं मिला। जिस  पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष राम दवन मौर्य ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: गहने-नकदी सहित युवती लापता, युवक पर एफआईआर

संबंधित समाचार