अयोध्या: गहने-नकदी सहित युवती लापता, युवक पर एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हैदरगंज, अयोध्या, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव में पीड़ित की 20 वर्षीय पुत्री को भगा ले जाने के मामले में दो दिन बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। घटना बीते मंगलवार की है।     

पीड़ित ने शिकायती पत्र में कहा है कि पुत्री को आरोपी सहवाड़ा गांव निवासी निरहू उर्फ प्रदीप कोतवाली बीकापुर बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पीड़ित की लड़की आरोपी के साथ घर में रखा पैसा व जेवर भी लेकर चली गई है, जिसका रिश्तेदारों सहित संबंधियों के यहां काफी खोजबीन किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। एसओ नागेंद्र सरोज ने बताया गुरुवार को पीड़ित की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लड़की की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: रुदौली के बिड़हार में बनेगा दिव्य शिक्षण संस्थान

संबंधित समाचार