हरदोई: बेटी की बारात आने से पहले बाप की निकली अर्थी
गांव के बाहर पेड़ से लटक कर की आत्महत्या
हरदोई, अमृत विचार। बेटी की बारात को ले कर तनाव में रह रहे उसके बाप ने गांव के बाहर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि बिलग्राम कोतवाली के रडैना हबीब नगर निवासी 44 वर्षीय रामकिशन पुत्र रामप्रसाद मेहनत-मज़दूरी करता था। उसके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। रामकिशन गुरुवार की देर शाम को घर से निकल कर गांव के बाहर खडे पेड़ में मफलर के फंदे से आत्महत्या कर ली। इस बारे में बताया गया है रामकिशन की बड़ी बेटी सीमा की शादी अरवल थाने के चौसार निवासी मानसिह के साथ तय हुई थी। 22 फरवरी को सीमा की बारात आनी थी। जिसे ले कर रामकिशन काफी तनाव में रहने लगा था। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर बेटी की शादी में आने वाले ख़र्च को वह कैसे पूरा करेगा। उसने अपने नाते-रिश्तेदारों से भी मदद मांगी थी, लेकिन फिर भी उसकी उलझन कम नहीं हुई।
उसके घर वालों का कहना है कि रामकिशन ने उसी के चलते फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
ये भी पढ़ें -गाजीपुर में बोले जेपी नड्डा- भारत आतंकवाद करता नहीं है और सहता भी नहीं है