संभल: अंतरराज्यीय गिरोह के चार चोर गिरफ्तार, गोवा से लूटे 12 लाख के आभूषण और नकदी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम

बहजोई/संभल, अमृत विचार। कपड़ा बेचने के बहाने लोगों के मकानों की रेकी कर लूट व चोरी की वारदातों के अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गोवा से लूटे गए 12 लाख के आभूषण व 20,000 की नकदी बरामद की है। इन्होंने पूछताछ में बताया कि वे करोड़पति बनने के लिए लूट व चोरी की वारदातें करते थे।
    
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि बहजोई कोतवाल पंकज लवानिया के नेतृत्व में पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की बहजोई चंदौसी मार्ग स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर कुछ लोग लूट के सामान के साथ खड़े हैं। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस चारों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। लुटेरों ने अपने नाम जितेंद्र उर्फ भेड़िया निवासी गांव अकरौली थाना बनियाठेर, विजय, उमेश, रोहित निवासी गांव लहरावन थाना बहजोई बताए।

 पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से गोवा से लूटे गए 12 लाख रुपये के आभूषण, 20,000 की नकदी व 948 रुपये के सिक्के बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ बहजोई थाने में केस दर्ज किया गया है।  पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए चोरों ने बताया कि वह गोवा, राजस्थान, हरियाणा, कोल्हापुर महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में कपड़ा बेचने के बहाने जाकर कमरा लेकर रहते थे। बंद पड़े मकानों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। बताया कि कपड़ा बेचते - बेचते उनके मन में करोड़पति बनने की इच्छा जागी। जिसे लेकर चारों  ने लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। गोवा में एक मकान से 12 लाख के आभूषण लूटे थे। इन्होंने संभल जिले में भी विभिन्न चोरी की घटनाओं को कुबूल किया है।

पुलिस की टीम को 25,000 रुपये का इनाम
बहजोई। एसपी ने बताया कि जितेंद्र उर्फ भेड़िया पूरे गिरोह का सरगना है। यह अपने साथियों के साथ विभिन्न राज्यों में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। बहजोई पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है। डीआईजी मुरादाबाद की ओर से 25,000 रुपये के पुरस्कार देने की घोषणा की है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में  कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- डॉ. बर्क का राजनीति में कोई छोटा कद नहीं है : जियाउर्रहमान

संबंधित समाचार