बहराइच: विश्व हिंदू परिषद ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, मोतीपुर/ बहराइच। कस्बे में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सभी ने खिचड़ी खाया। साथ ही एकता बनाए रखने पर बल दिया। 

मिहींपुरवा कस्बे स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विश्व हिंदू परिषद की बैठक व समरसता खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। प्रखंड अध्यक्ष  हेमन्त वर्मा के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर में दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की बैठक भी हुई। बैठक तथा खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में अवध प्रांत के सह समरसता प्रमुख  राजकुमार सोनी ने कहा कि बहुसंख्यक समाज के लोग एकता बनाएं रखें। एकता में ही हमारी मजबूती रहेगी। 

इस दौरान प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख श्यामता, जिला संघचालक बाबूलाल शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष तरुण सिंह, विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड संयोजक नीरज मिश्रा, प्रखंड मंत्री राजेश पहलवान, नगर संयोजक आशु मद्धेशिया, अंकित, दुर्गा वाहिनी  की नीलम पोरवाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज: ज्ञानवापी से जुड़े इस मामले पर हुई सुनवाई, एएसआई को जवाब दाखिल करने का मिला समय  

संबंधित समाचार