दिल्ली में दीवार पर लिखे 'खालिस्तान जिंदाबाद' और 'रेफरेंडम 2020' के नारे, पुलिस ने हटवाया
नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक दीवार पर 'खालिस्तान जिंदाबाद' और 'रेफरेंडम 2020' के नारे लिखे नजर आए। पुलिस ने दीवार पर लिखे नारों को हटवाया। सुमन नलवा (PRO, दिल्ली पुलिस) ने बताया कि कुछ लोगों ने दिल्ली के कुछ इलाकों में देश विरोधी नारे लिखे थे। मामले में जांच की जा रही है और क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित नहीं है।
ये भी पढ़ें : HC ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की मौत के मामले में कुलदीप सिंह सेंगर को दी अंतरिम जमानत
