बहराइच के भीटा गांव में अवैध खनन में लगी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जिला खनन अधिकारी और पुलिस ने रात में मारा था छापा

बहराइच, अमृत विचार। जिले के भीटा गांव में अवैध बालू खनन की जा रही थी। बुधवार रात को फखरपुर पुलिस के साथ जिला खनन अधिकारी ने छापेमारी की। मौके से अवैध खनन लोडर और पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। पुलिस ने वाहनों को सीज कर दिया है। जबकि चालक मौके से फरार हो गए हैं।

फखरपुर थाना क्षेत्र के भीटा गांव में भरी मात्रा में अवैध बालू खनन की जा रही है। जिससे क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। वाहनों के आवागमन से लोगों की रात की नींद हराम है। इसकी शिकायत गांव के लोगों ने जिला खनन अधिकारी मिथिलेश कुमार पांडेय से की थी। बुधवार रात को जिला खनन अधिकारी ने थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा के साथ छापेमारी की।

मौके से पुलिस ने पांच ट्रैक्टर ट्रॉली और लोडर मशीन बरामद की। जबकि चालक और मालिक मौके से फरार हो गए। पुलिस वाहनों को लेकर  थाने पहुंची। जिला खनन अधिकारी ने सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है। अब इन सभी के विरुद्ध जुर्माना के साथ अन्य कार्यवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच का जमालुद्दीन जोत गांव बना अखाड़ा, महिला को महिलाओं और ग्रामीणों ने जमकर पीटा, Video Viral

संबंधित समाचार