बरेली : बस चलाना सीख रहे बेटे ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा, मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। रोडवेज बस चालक के बेटे ने बस चलाना सीखने के दौरान वर्कशॉप में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना से रोडवेज वर्कशॉप में हडकंप मच गया। पुलिस ने आरोपी बस चालक के बेटे व बस चालक को हिरासत में ले लिया है।

क्या है मामला ?  
थाना प्रेम नगर क्षेत्र के कोहरापीर के रहने वाले 58 वर्षीय अशोक सक्सेना सैटेलाइट स्थित रोडवेज वर्कशॉप में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात थे। बुधवार को वह ड्यूटी पर तैनात थे। उनके बेटे शोभित सक्सेना ने बताया, जिला शाहजहांपुर के तिलहर कटरा का रहने वाला बरेली डिपो रोडवेज बस चालक सुरेश अपने बेटे मोहित को वर्कशॉप में बस चलाना सिखा  रहा था। इस दौरान वर्कशॉप के अंदर बस पर ब्रेक न लगने के कारण मोहित ने उसके पिता अशोक को टक्कर मार दी। 
जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

इसकी जानकारी पाकर परिवार जब मौके पहुंचा तो अशोक सक्सेना मृत अवस्था मे लहूलुहान पड़े हुए थे। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बस चालक व उसके बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस बारादरी थाने ले आई। अशोक की मौत की खबर से पत्नी माधुरी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे एक बेटा व एक बेटी को छोड़ गया है।

ये भी पढ़ें : बरेली: बहाली के आश्वासन पर संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार समाप्त

संबंधित समाचार