महेश भट्ट और उर्वशी रौतेला काे महिला आयोग का नोटिस
नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मॉडलिंग के नाम लड़कियों का यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में फिल्म निर्माता महेश भट्ट और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और कई अन्य को नए नोटिस जारी किए हैं। दरअसल सोशल एक्टिविस्ट योगिता भैया ने अपनी शिकायत में एक कंपनी के प्रमोटर के खिलाफ आरोप लगाया गया है …
नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मॉडलिंग के नाम लड़कियों का यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में फिल्म निर्माता महेश भट्ट और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और कई अन्य को नए नोटिस जारी किए हैं।
दरअसल सोशल एक्टिविस्ट योगिता भैया ने अपनी शिकायत में एक कंपनी के प्रमोटर के खिलाफ आरोप लगाया गया है कि उसने मॉडलिंग में करियर बनाने का मौका देने के बहाने कई लड़कियों को ब्लैकमेल और उनका यौन शोषण किया है। ऐसे में इस मामले में गवाही के लिए महेश भट्ट और उर्वशी रौतेला को नोटिस भेजा गया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, निर्देश जारी करने के बावजूद आईएमजी वेंचर्स के प्रमोटर सनी वर्मा और उनके साथी ने आयोग के सामने अपनी उपस्थित दर्ज नहीं कराई। इन लोगों ने न तो जवाब देने की जहमत उठाई और न ही निर्धारित बैठक में भाग लिया है।
