अयोध्या: अब दवाई ही नहीं, जिला अस्पताल में होगी पढ़ाई भी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पीजी समतुल्य चार पाठ्यक्रमों के लिए शासन से मिली अनुमति

अयोध्या, अमृत विचार। मुख्यालय स्थित जिला पुरुष अस्पताल में अब इलाज-दवाई ही नहीं होगी, बल्कि पढ़ाई भी होगी। जिला अस्पताल प्रशासन के प्रस्ताव पर डिप्लोमा नेशनल बोर्ड के तहत पाठ्यक्रमों के संचालन के प्रस्ताव पर शासन ने अपनी सहमति दे दी है। अगले शैक्षिक सत्र से यहां परास्नातक के समतुल्य चार पाठ्यक्रमों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कराने की कवायद शुरू कर दी है।  

जिला अस्पताल प्रशासन की ओर डिप्लोमा नेशनल बोर्ड के तहत परास्नातक स्तर के समतुल्य पैथालॉजी, सर्जरी, आँख, नाक व गला तथा ऑर्थोपेडिक्स के चार पाठ्यक्रमों के संचालन का प्रस्ताव शासन को भेजा था। डिप्लोमा नेशनल बोर्ड की ओर से मेडिकल क्षेत्र का सर्वांगीण ज्ञान प्रदान करने के लिए डाक्टर आफ मेडिसिन व मास्टर आफ सर्जरी तथा परास्नातक व पोस्ट डॉक्टोरल के समतुल्य विभिन्न कोर्सों का संचालन किया जाता है। तीन वर्षीय इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश डिप्लोमा नेशनल बोर्ड तथा नेशनल बोर्ड आफ एक्सामिनेशन इन मेडिकल साइंस की ओर से आयोजित होने वाली आॅल इण्डिया संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है।  

यूक्रेन से एमबीबीएस डिग्री लेने वालों को भी मिलेगा प्रवेश का मौका
डिप्लोमा नेशनल बोर्ड के तहत जिला अस्पताल में अगले शैक्षिक सत्र से शुरू होने वाले चार परास्नातक समतुल्य इन पाठ्यक्रमों में युद्ध के चलते आपदाग्रस्त यूक्रेन ही नहीं विदेश के किसी भी विश्वविद्यालय से मेडिकल में एमबीबीएस की उपाधि हासिल करने वाले छात्रों को भी मौका मिलेगा, बशर्ते की उनकी उम्र 50 वर्ष से ऊपर हो और उन्होंने बैचलर आॅफ मेडिसिन तथा बैचलर आफ सर्जरी की उपाधि 50 फीसदी अंको के साथ हासिल कर रखी हो। जिला अस्पताल को चार पाठ्यक्रमों में दस-दस छात्रों के पढ़ाई कराने का अनुमोदन मिला है।  

अगले शैक्षिक सत्र से मिलेंगे छात्र
जिला चिकित्सालय प्रमुख अधीक्षक डॉ. सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर जिला अस्पताल को डीएनबी के तहत पीजी समतुल्य चार पाठ्यक्रमों के संचालन की अनुमति मिली है। पाठ्यक्रमों में दस सीट पर पढ़ाई का अनुमोदन मिला है। जिला अस्पताल के डाक्टर अब इलाज के साथ प्रवेश लेने वाले छात्रों को सिखाने और दिखलाने का काम भी करेंगे।  प्रस्ताव के साथ पूरा ब्योरा भेजा गया था लेकिन अब इसको निर्धारित फार्मेट पर चिकित्सकों की विशेषज्ञता के साथ मांगा गया है, जिससे उसको प्रमाणित किया जा सके। अगले शैक्षिक सत्र से अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्र मिल जायेंगे और पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें -बहराइच: धार्मिक स्थल उजाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग, अनिश्चितकालीन धरना शुरू  

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति