सुल्तानपुर : सीएचसी में पहली बार हुआ आपेरशन से प्रसव
सुल्तानपुर, अमृत विचार। दो दशक पूर्व बने जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहली बार आपरेशन से गर्भवती का प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
बताते चलें कि प्रतिदिन सीएचसी पर आने वाली गर्भवती की नार्मल डिलीवरी होती रहती है, लेकिन खतरा होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता था। क्योंकि, अभी तक किसी सर्जन की नियुक्ति नहीं थी। लेकिन ऑपरेशन द्वारा महिला का प्रसव करा कर सीएचसी जयसिंहपुर ने नया मुकाम हासिल किया है। जयसिंहपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को बने दो दशक से भी अधिक समय बीतने के बावजूद यहां पर किसी सर्जन की नियुक्ति नहीं थी।
जयसिंहपुर विकास खंड की सदरपुर निवासी मीना सिंह पत्नी योगेंद्र प्रताप सिंह गर्भवती थी। डॉ पूनम द्विवेदी उनकी नियमित रूप से देखभाल कर रही थी। मंगलवार को मीना सिंह भर्ती हुई और मंगलवार की देर रात महिला ने बेटे को जन्म दिया है। महिला की दो बेटियां थी और 13 साल से कोई बच्चा नहीं हो रहा था। 13 साल बाद तीसरे बच्चे के रूप में बेटे को जन्म दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गिरीश चंद्र के सुपरविजन में सर्जन टीम के द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर सुरक्षित डिलीवरी कराई गई। जिसमें जच्चा बच्चा दोनों पूर्ण रूप से सुरक्षित है। सर्जन टीम में चिकित्सा अधिकारी डॉ मिथिलेश, डॉ प्रेमा यस गोदी, डॉ सभाराम एवं अन्य सपोर्ट स्टाफ की मौजूदगी में संपन्न हुआ। स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर आपरेशन कर प्रसव कराने की सुविधा शुरू होने से परिवारी जनों और क्षेत्र वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच : पुलिस अधीक्षक ने लोगों से की अपील, कहा एक दूसरे का रखें सम्मान