लखनऊ: जी-20 सम्मेलन के प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए होगा RUN FOR G-20 मैराथन का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ,जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार व संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने आगामी जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ आयुक्त सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की।
 
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने बताया कि जी-20 सम्मेलन के प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जन सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु RUN FOR G-20 वाकाथन/मैराथन का आयोजन 21 जनवरी 2023 को किया जाएगा। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5-कालिदास मार्ग पर स्थित अपने आवास से  फ्लेग आफ करके करेंगे। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य लखनऊ में आयोजित जी-20 सम्मेलन दिनांक 13, 14, 15 फरवरी 2022 को प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिकतम जन सहभागिता सुनिश्चित कराना है। 

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने आयोजन के सम्बंध में कराये जाने वाले कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिन-जिन विभागों को जो कार्य सौंपे गये हैं, उन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त द्वारा बताया गया की शहर में जिन-जिन स्थानों पर अवैध अतिक्रमण है उसे पुलिस, प्रशासन व सम्बंधित विभाग की संयुक्त टीम के साथ तत्काल हटवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जी-20 में लगे बस वाहन चालकों की सूची पुलिस विभाग को इस उद्देश्य से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है कि सम्बन्धित वाहन चालकों का पुलिस द्वारा सत्यापन करा लिया जाये। 

WhatsApp Image 2023-01-18 at 19.27.54

मण्डलायुक्त ने बताया कि जी-20 के दृष्टिगत शहर, चौराहों की साज-सज्जा के साथ जी-20 की ब्राडिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जी-20 पार्क, जी-20 सड़क का नामांकरण जी-20 के नाम पर किया जायेगा। लाईटिंग, सजावट के लिये क्या-क्या कार्य नगर व लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे है इसकी जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त की।

बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने बताया कि डेलीगेट्स/राष्ट्राध्यक्षों के आवागमन के सभी रूटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। रूट पर ड्यूटी पॉइंट चिन्हित करते हुए सुरक्षा के पर्याप्त इंतिजाम किये गए है। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाए कराई जा रही है। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन श्री रणविजय यादव, उपाध्याक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती रिया केजरीवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक, उच्च शिक्षाधिकारी, बेसिक शिक्षाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- बहराइच: 53 वादों में से 43 पत्रों पर राज्य सूचना आयुक्त ने की सुनवाई

संबंधित समाचार