कब्र में दफन था बच्चे का शव, जिंदा होने की बात पर निकाला बाहर
अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के दुबग्गा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पर कब्र में दफन बच्चे के शव को परिजनों ने बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया है। जहां पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत बताते हुए शव को घर ले जाने की सलाह दी है, लेकिन परिजन लगातार चिकित्सक से इलाज देने की बात कहते रहे हैं।
दरअसल, राजधानी लखनऊ में बीते 14 जनवरी के दिन दुबग्गा थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर महरी गांव में एक 3 साल के बच्चे की मौत हो जाती है। जिसके बाद बच्चे के शव को परिजन दफना देते हैं। बताया जा रहा है कि घटना के करीब 3 दिन बाद मृत हो चुके बच्चे की दादी को सपना एक सपना आता है। सपने में दादी को दिखा कि बच्चा जिंदा है। जिसके बाद परिजनों ने कब्र खोद कर बच्चे के शव को बाहर निकाल लिया है।
जब बच्चे के शव को परिजनों ने बाहर निकाला। उसके बाद परिजनों का दावा था कि बच्चे का शरीर गर्म था। शव को लेकर परिजन बलरामपुर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया है। जिस बच्चे की मौत हो गई थी। उसका नाम अक्षत बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : एयरपोर्ट: वायूयान के आवाजाही में हो रही थी दिक्कत, एलडीए ने की कार्रवाई