धर्मांन्तरण का खेल : Fatehpur में SIT ने मिशन अस्पताल समेत चार जगह मारा छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज
फतेहपुर में धर्मांन्तरण को लेकर एसआईटी टीम ने मारा छापा।
फतेहपुर में धर्मांन्तरण को लेकर एसआईटी टीम ने मिशन अस्पताल समेत चार जगह छापेमारी की। एसआईटी टीम दस्तावेज खंगाल रही। चार सीओ की अगुवाई में छापेमारी की कार्रवाई चल रही।
फतेहपुर, अमृत विचार। धर्मांतरण के मामले को लेकर आज पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर चार सीओ के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी की टीम ने मिशन अस्पताल समेत चार जगह छापेमारी शुरू की। करीब दो घंटे से चल रही छापेमारी में पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ कर दस्तावेज खंगाल रही।
एसआईटी की टीम ने शहर के ब्रॉडबैंड मिशन अस्पताल, इवेजिकल चर्च आफ इंडिया देवीगंज व हरिहरगंज के साथ वर्ड विजन संस्था में छापेमारी की। फिलहाल यहाँ लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी। पुलिस सूत्रों की माने तो जांच टीम को धर्मांतरण संबंधित अहम सुराग मिल रहे। पुलिस बाकायदा सीजेएम कोर्ट से सर्च वारंट लेकर यह कार्रवाई की है।
