Joshimah Crisis: जोशीमठ में संकट बरकरार, होटलों के बाद आज PWD का गेस्ट हाउस होगा ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

जोशीमठ, अमृत विचार। जोशीमठ में होटल माउंट व्यू और मलारी इन को डिस्मेंटल करने का काम जारी है। वहीं आज लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस को भी ध्वस्त किया जाएगा। विभिन्न संस्थाओं के वैज्ञानिकों द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है। सड़क से लेकर मोहल्लों के आम रास्तों व खेतों में लगाई जा रही मशीनें, जमीन के भीतर की हलचल का वैज्ञानिकों की टीमें पता लगा रही हैं।

अब तक 849 भवनों में दरारें आ चुकी हैं दरारें

जोशीमठ में भू-धंसाव नहीं रुक रहा है। अब तक शहर के 849 भवनों में दरारें आ चुकी हैं। वहीं, होटल माउंट व्यू और मलारी इन के बाद अब दो अन्य कॉमेट और स्नो क्रेस्ट होटलों में भी दरारें आई हैं। होटल आपस में मिलने लगे हैं। वहीं, तहसील भवनों के ऊपरी और निचले हिस्से में भी भू-धंसाव हो रहा है।

सीबीआरआई कर रही मॉनीटरिंग 

सीबीआरआई की ओर से इनकी मॉनीटरिंग की जा रही है। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. सिन्हा ने बताया कि अगर ध्वस्तीकरण की जरूरत हुई तो इन्हें भी पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद ध्वस्त कर दिया जाएगा।  सीबीआरआई ने मकानों पर क्रेकमीटर लगाए हैं। इससे दरारों की प्रवृत्ति का पता लगाया जा रहा है। 
फिलहाल जोशीमठ संकट से जूझ रहा है इस संकट से निकालने के लिए प्रशासन लगातार जुटा है ताकि इस भू- धंसाव को लेकर जोशीमठ के लोंगो के लिए जल्द राहत दी जा सके। 

संबंधित समाचार