Joshimath Crisis: जोशीमठ में आ सकती है भारी तबाही, मौसम ने बढ़ाई चिंता

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

जोशीमठ, अमृत विचार। उत्तराखंड के जोशीमठ में स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। घरों, इमारतों और होटलों में दरारें आने का सिलसिला अभी भी जारी है। अभी तक 849 घर जमीन धंसने के कारण प्रभावित हुए हैं, वहीं अब जोशीमठ के सामने मौसम भी एक बड़ी चुनौती लेकर आ रहा है। जोशीमठ में अगले चार से पांच दिन बर्फबारी का अनुमान है। ऐसे में जोशीमठ के निवासियों के लिए खतरा और भी बढ़ सकता है।

4 दिन के लिए अलर्ट जारी

जोशीमठ में 4 दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बर्फबारी के साथ तीन दिन हल्की बारिश भी हो सकती है। बीते दिनों भी जब बारिश हुई थी तो जोशीमठ के निवासियों को खासी परेशानी हुई थी, क्योंकि कई लोग बिना छत के रहने को मजबूर हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जनवरी के बाद बर्फबारी तेज हो सकती है।

जोशीमठ में आ सकती है तबाही

जोशीमठ में अगर लगातार 4-5 दिन बर्फ गिरती है तो जिन घरों और इमारतों में लोड सहने की क्षमता नहीं है उनके गिरने की बहुत अधिक संभावना रहेगी। ऐसे में जोशीमठ में भारी तबाही आ सकती है। बर्फबारी और बारिश के कारण घरों में दरारें और ज्यादा गहरी हो सकती हैं और जमीन धंसने का खतरा भी बढ़ जाएगा। 

संबंधित समाचार