सुलतानपुर : वाराणसी रेलवे ट्रैक के नीचे से फिर निकला अजगर 

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

वन विभाग की टीम ने पकड़कर नदी किनारे जंगल मे छोड़ा

सुलतानपुर। कोतवाली देहात के पखरौली रेलवे स्टेशन के पूरब वाराणसी रेलवे ट्रैक के नीचे गोपालपुर गांव में मंगलवार की सुबह लोगों ने विशाल अजगर देखा। अजगर रेलवे लाइन के नीचे बने मांद में जा घुसा, जिसके बाद ग्रामीणों तथा वनकर्मी पहुंचकर अजगर को पकड़ने में सफल रहे ।

कोतवाली देहात क्षेत्र के सुलतानपुर वाराणसी रेलवे ट्रैक पर पखरौली रेलवे स्टेशन के पूरब रेलवे ट्रैक के नीचे मंगलवार की सुबह दस बजे विनीत शुक्ला के घर के पास लोगो ने अजगर देखा। जिसके बाद अजगर ने उनको दौड़ा लिया तो वह शोर मचाते हुए घर की ओर भागे ।शोर सुनकर गांव व आसपास के दर्जनों ग्रामीण वहां पहुंचे । जिसके बाद लोगों को देखकर अजगर रेलवे लाइन के नीचे बने मांद में जाकर घुस गये । ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी । वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीणो के सहयोग से अजगर को पकड़ने मे सफल रहे। स्थानीय वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अजगर करीब 25 फुट लंबा है। भदैंया वन दरोगा अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर गयी थी। अजगर रेलवे लाइन के नीचे मांद मे घुस गया  जिसको पकड़ा गया है और गोमती किनारे बरुई के जंगल मे छोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़ें : सुलतानपुर : साधन सहकारी समिति पर यूरिया की कालाबाजारी का आरोप

संबंधित समाचार