बहराइच : अज्ञात कारणों से लगी आग में सात मकान जले

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

झुलसकर एक मवेशी की हुई मौत, दो मवेशी हुए घायल

बहराइच। जिले के नौवनपुरवा गांव में रात में अज्ञात कारणों से ग्रामीण के मकान में आग लग गई। ग्रामीण तब तक आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक लपटों ने छह और ग्रामीणों के मकान को आगोश में ले लिया। सात मकान की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। एक मवेशी की झुलसकर मौत हो गई। जबकि तो मवेशी घायल हुए हैं।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरनवा के मजरा नौवनपुरवा गांव में सोमवार रात दो बजे अज्ञात कारणों से रामावती के फूस के घर में आग लग गई। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उठ रही तेज लपटों ने पड़ोसी नंदराम, पेशकार, रूद्रसेन, कमलेश, बच्छराज व कुलेराज के फूस के मकान को भी आगोश में ले लिया।सभी सात ग्रामीणों के मकान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। अग्निकांड में नकदी, अनाज, कपड़ा और बर्तन सबकुछ जल गया। आग लगने से एक मवेशी की मौत हो गई है। जबकि दो मवेशी गंभीर रूप से जलकर जख़्मी हो गए है। जिनका इलाज चल रहा है।

वहीं मृत मवेशी का पोस्टमार्टम पशु चिकित्साधिकारी डॉ साहित्य भूषण यादव एवं पैरावेट लालता प्रसाद द्वारा किया गया। आग की सूचना पर राजस्व निरीक्षक शिवपुर एपी त्रिपाठी, रामनरेश, अरुण कुमार व लेखपाल शुभम यादव मौके पर पहुंचे। राजस्व टीम ने अग्निकांड में हुए क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी।लेखपाल शुभम यादव ने बताया कि सात फूस के मकान में आग लगी थी।करीब चार लाख का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित दी गई है।अतिशीघ्र पीड़ितों को सहायता मुहैया कराई जाएगी। 

इनके घर फरवरी में है शादी

गांव निवासी पेशकार व रूद्रसेन के बेटियों की शादी फरवरी महीने में ही है। जिसके लिए परिवार के लोगों ने खरीददारी भी की हुईं थीं। शादी का सामान व समस्त गृहस्थी जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया है। पीड़ितों ने बताया कि भोजन कपड़ा मकान कुछ भी नहीं बचा है।

ये भी पढ़ें : बहराइच: हेल्थ एटीएम से 10 मिनट में 120 प्रकार का होगा चेकअप, सीएमओ और महाप्रबंधक ने किया उद्घाटन

संबंधित समाचार