शाहजहांपुर: माध्यमिक कॉलेजों में शुरू हुई प्री-बोर्ड परीक्षा, उत्साहित दिखे छात्र-छात्राएं

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए सेमीफाइनल माना जा रहा प्री-बोर्ड एग्जाम

शाहजहांपुर: माध्यमिक कॉलेजों में शुरू हुई प्री-बोर्ड परीक्षा, उत्साहित दिखे छात्र-छात्राएं

शाहजहांपुर, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड एग्जाम सोमवार से शुरू हो गए। माध्यमिक कालेजों में पहले दिन हाईस्कूल और इंटर हिंदी की परीक्षा हुई, जिसमें लगभग सभी विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी काफी उत्साहित दिखे।

बता दें कि प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए बोर्ड ने ही स्कीम जारी की है, लेकिन प्रश्नपत्र कालेज स्तर पर ही तैयार कराए गए हैं। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर परिणाम परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। प्री-बोर्ड परीक्षा यूपी बोर्ड की फरवरी में होने वाली मुख्य परीक्षा का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इसका मकसद छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र की जानकारी कराना और निर्धारित समय में प्रश्नपत्र हल करने का अभ्यास कराना है।

वहीं, यह भी माना जा रहा है कि अगर फिर से कोविड के कारण बोर्ड परीक्षा निरस्त हो जाती है, तो अर्द्धवार्षिक परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षा के आधार पर छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल घोषित किया जा सके।

प्रधानाचार्यों का कहना है कि 16 जनवरी से शुरू हुई प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी तक ही चलेगी, जिसमें मुख्य विषयों के ही पेपर कराए जा सकेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं की तैयारी को परखना है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कालेज स्तर पर ही किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बंदी की अस्पताल में मौत, हत्या के आरोप में जेल में था बंद