हल्द्वानी: येलो अलर्ट, घने कोहरे और प्रचंड शीत लहर का होगा प्रकोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विभाग ने मंगलवार को येलो अलर्ट जारी किया है। भाबर में घने कोहरे व प्रचंड शीतलहर का प्रकोप रहेगा तो पर्वतीय जिलों में पाला गिरेगा। 

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर तराई भाबर में देखने को मिला। हल्द्वानी में सोमवार को मौसम के मिजाज दुरुस्त रहे। कोहरे व पाले से निजात मिली और धूप निकली हालांकि धूप में तेजी नहीं थी फिर भी लोगों को सर्दी के सितम से राहत मिली। वहीं, शाम को सूरज डूबने के साथ ही शीत लहर ने लोगों की कंपकंपी छूटा दी।

सोमवार को न्यूनतम तापमान 5 व अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा की रफ्तार 5.6  किमी प्रति घंटा रही। इधर, मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मौसम कई रंग दिखा सकता है। मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरा और प्रचंड शीत लहर चलने तो पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने के आसार हैं।

इससे लो विजिबिलिटी से लोगों को वाहन संचालन में दिक्कत हो सकती है। ऐसे में सुबह और शाम को भीषण सर्दी होगी। सर्द हवाएं इस सर्दी का सितम बढ़ा देंगी। पाले से फसल पर भी दुष्प्रभाव होगा। विशेषज्ञों ने शिशु, बीमार, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के मैदानी जिलों में कोहरे व पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ेगा। मंगलवार का येलो अलर्ट है। कल से मौसम के साफ रहने के आसार है।

संबंधित समाचार