कानपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, बोले- विधान परिषद की पांचों सीटें जीतेगी बीजेपी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कानपुर आएं।

कानपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, बोले- विधान परिषद की पांचों सीटें जीतेगी बीजेपी

कानपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने एमएलसी प्रत्याशी अरुण पाठक और वेणुरंजन भदौरिया के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विधान परिषण् की पांचों सीटें भाजापा जीतेगी।

कानपुर, अमृत विचार। विधान परिषद की तीन स्नातक और दो शिक्षक खंड की सीटों पर भाजपा मजबूती से लड़ेगी। कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर बड़ी संख्या में मतदाता बनाने का काम किया हैं। कानपुर में अरुण पाठक और वेणुरंजन भदौरिया समेत विधान परिषद की पांचों सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के बीच बेहतर संदेश देने के लिए विधान परिषद चुनाव मे बड़ी जीत की दरकार है। 

यह बातें, रविवार को कानपुर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कही। इस दौरान उन्होंने कानपुर-उन्नाव स्नातक चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी अरुण पाठक के साकेत नगर स्थित कार्यालय का उद्घाटन किया। बाद शिक्षक खंड प्रत्याशी वेणुरंजन भदौरिया के कार्यालय का भी उद्घाटन किया।

भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रविवार को कानपुर में थे। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक बालचंद्र मिश्र से उनके घर में मुलाकात की और हाल-चाल लिए। 

तीनों प्रत्याशियों पर जताया पार्टी ने भरोसा

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी ने अपने तीनों स्नातक प्रत्याशियों को दोबारा मौका दिया है। स्नातक सीट मुरादाबाद-बरेली से डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, कानपुर-उन्नाव क्षेत्र से अरुण पाठक और गोरखपुर-अयोध्या सीट से देवेंद्र प्रताप सिंह को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। कहा कि शिक्षक खंड में कानपुर उन्नाव और झांसी-प्रयागराज सीट पर भी हम मजबूत प्रत्याशी हैं। दोनों शिक्षक और तीनों स्नातक सीटें हम बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं।

घर-घर जाकर करेंगे अपील

प्रदेश अध्यक्ष ने भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट देने की अपील करेंगे। सरकार ने शिक्षा क्षेत्र से जुड़े और आम जनता के लिए बहुत काम कराए हैं, जिसके आधार पर बड़े अंतर से जीत मिलेगी। भूपेंद्र चौधरी इसके शिक्षक खंड के प्रत्याशी वेणुरंजन भदौरिया के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचे और उद्घाटन किया।

इस दौरान कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक सुरेंद्र मैथानी, सलिल विश्नोई, नीलिमा कटियार, विधायक राहुल सोनकर, विधायक प्रतिभा शुक्ल, महापौर प्रमिला पांडेय, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, जिलाध्यक्ष उत्तर सुनील बजाज, दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या पटेल, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर, भाजपा नेता सुरेश अवस्थी, अनूप शुक्ला समेत कई लोग रहे।