राष्ट्रीय जंबूरी में हरदोई की टीम ने लहराया परचम, देश में पाया पहला स्थान
हरदोई। राजस्थान के रोहट पाली में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में हस्तकला प्रदर्शनी में देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर वापस लौटी हरदोई स्काउटिंग टीम को सोमवार को सम्मानित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं स्काउट गाइड के चीफ कमिश्नर वी के दुबे ने माला पहनाकर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। स्काउट गाइड के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
हरदोई:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 16, 2023
राष्ट्रीय जंबूरी में हरदोई की टीम ने गाड़ा झंडा, जिले की टीम ने देश में पाया पहला स्थान pic.twitter.com/Vs8glRPCyA
जिला कमिश्नर अवधेश त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को मिष्ठान खिलाकर आशीर्वाद प्रदान किया। जिला सचिव डॉ राजेश तिवारी ने सभी का स्वागत किया और इस उपलब्धि की सराहना की। राष्ट्रीय जंबूरी में राजकीय इंटर कॉलेज के इंटर कॉलेज हरदोई के 5 स्काउट, बीपी ओपन ग्रुप से 3 स्काउट , एकलव्य ओपन टीम से दो स्काउट्स और सावित्रीबाई फुले ओपन टीम से तीन गाइड्स ने प्रतिभाग किया।
हरदोई टीम का नेतृत्व करने वाले जिला संगठन कमिश्नर रमेश वर्मा की सभी पदाधिकारियों ने सराहना की, अन्य टीम लीडर, शैलेश प्रकाश, प्रेम श्रीवास्तव ,सरवन कुमार, स्वेता त्रिवेदी की भी खूब प्रशंसा की गई । कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर डॉ पंकज वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड उपाध्यक्ष सोनेलाल मिश्रा एवं मो० मुकीत बेग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन 'मौत', सर्दी-खांसी की दवा लेने गया था युवक