दिल्ली विधानसभा में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे BJP विधायक, सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में भाजपा और AAP पार्टी के विधायकों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद की सदन की कार्यवाही शुरू होते ही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार को शुरू होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक वायु प्रदूषण को रोकने में, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार की कथित निष्क्रियता के विरोध में सदन के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर ले कर पहुंचे।
विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भाजपा सदस्यों से सिलेंडर बाहर ले जाने को कहा और सवाल किया कि सुरक्षा के बावजूद वे सदन में सिलेंडर कैसे ले आए ? इस चूक का संज्ञान लेते हुए उन्होंने इस मुद्दे पर सुरक्षाकर्मियों को अपने कक्ष में बुलाया।
With a gas cylinder in tow, I would raise the voice of Delhi’s 2 crore people who have been forced to live in a gas chamber, in the Delhi assembly.
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) January 16, 2023
The AAP government must come clean on what they have done to make Delhi pollution free.#MakeDelhiPollutionFree pic.twitter.com/b8cR3emro2
दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण, जन-जीवन को अस्त व्यस्त होने पर @CMODelhi की नाकामी साफ दिखाई देती है वे सिर्फ विधानसभा में आरोप-प्रत्यारोप लगाने का कार्य करती है ,जमीनी काम का सिर्फ दिखावा कर जनता के पैसों कक बर्बाद करती है । @BJP4Delhi pic.twitter.com/FSj2juapR7
— Om Prakash Sharma (@OPSharmaBJP) January 16, 2023
हालांकि, दिल्ली सरकार के कामकाज में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कथित हस्तक्षेप को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा सदस्यों के बीच बहस के बाद सदन की बैठक को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने बच्चों की शिक्षा और शिक्षकों के प्रशिक्षण में अवैध एवं अवांछित बाधा तथा हस्तक्षेप पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की थी।
ये भी पढ़ें : Joshimath Crisis: जोशीमठ में भू-धंसाव संकट से संबंधित याचिका पर आज 'सुप्रीम' सुनवाई