फतेहपुर : बोलेरो से टकराई बाइक, तीन की मौत
एक कि हालत नाजुक
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के सिधांव के पास बांदा टांडा हाइवे में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक टूटकर क्षतिग्रस्त हो गयी। इस दौरान बोलेरो खंती में पलट गई। मौके से बोलेरो चालक फरार हो गया। घायलों को उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में तीन ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
ललौली थाना क्षेत्र के श्रीधाम के निकट रात करीब 8:00 बजे के आसपास फतेहपुर की तरफ से एक बाइक पर सवार 4 लोग जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय अचानक एक बोलेरो आ गई जिससे बाइक सवार टकरा गए। हादसे की जानकारी मिलते ही ललौली थाना प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पहुंच गए और गंभीर रूप से चारों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। डाक्टरों ने नाजिम (25) पुत्र अमीन निवासी गढ़ी थाना जाफरगंज , सहाना (22) पत्नी नाजिम, अतीक (11) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी दतौली को मृत घोषित कर दिया।
वहीं साहिना (8) पुत्री नूर मोहम्मद निवासी दतौली को गंभीर हालत में डाक्टरों ने हैलट रेफर कर दिया। मृतक सहाना की शादी 2 वर्ष पहले जाफरगंज थाने के गढ़ी गांव में नाजिम के साथ हुई थी। सहाना अपने मायके दतौली से अपने चचेरे भाई अतीक व बहन साहिना को साथ लेकर अपने पति नाजिम के साथ बाइक में बैठकर अपनी ससुराल गढ़ी जा रही थी। तभी सिधांव के पास बोलेरो ने टक्कर मार दिया। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: नेपाल विमान हादसे में मारे गए यूपी के 5 युवक, शव बरामद
