देहरादून: क्या पत्नी के लालच ने पहुंचाया संजीव को सलाखों के पीछे...जाने एसटीएफ के खुलासे में पूरी बात

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

देहरादून, अमृत विचार। पटवारी भर्ती के पेपर लीक मामले में फंसे लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की पत्नी को लेकर नई बात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार रितु का आयोग के कार्यालय में आना जाना रहता था। कहा जा रहा है कि पेपर लीक के लिए पति को उसने ही उकसाया है। ऐसा भी माना जा रहा है कि पत्नी की पैंसों की भूख को पूरा करने के लिए उसने यह अपराध किया है।

आयोग में तैनात कर्मी भले ही खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन सेवानिवृत्त अधिकारियों का कहना है कि संजीव की पत्नी रितु तेज तर्रार है। पत्नी का आयोग कार्यालय में आना-जाना रहता था। पेपर लीक मामले में भी पत्नी के मोबाइल से ही पेपर की फोटो खींची गई। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से सेवानिवृत्त एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर संजीव चतुर्वेदी के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया।

अधिकारी ने बताया कि संजीव चतुर्वेदी की जब आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर भर्ती हुआ था तो वह वह किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। किसी तरह की गलती होने पर अगर अधिकारी उससे सवाल-जवाब करते थे तो नजरें झुकाकर चुप हो जाता था। जवाब देते हुए हकलाने लगता था। प्रमोशन होने के बाद उसके व्यवहार में बदलाव आया और पत्नी का कार्यालय में दखल भी होने लगा।

एक अन्य सेवानिवृत्त अधिकारी ने बताया कि संजीव की पत्नी रितु पढ़ी लिखी है। पेपर लीक कर सौदा करवाने की रणनीति पत्नी के दिमाग की उपज हो सकती है। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी ने रुपयों के लालच में संजीव को उकसाया होगा। वैसे भी संजीव का निजी घर बन रहा है। आयोग के कर्मचारी भी दबी जुबान से यही बोल रहे हैं, संजीव की पत्नी का आयोग कार्यालय में आना-जाना था। बता दें कि संजीव चतुर्वेदी का एक बेटा है। बेटा हरिद्वार में ही पढ़ाई करता है। संजीव और रितु चतुर्वेदी के जेल जाने के बाद बेटा रिश्तेदारों के पास रह रहा है।

संबंधित समाचार