हरिद्वार: मकर संक्रांति पर गंगा स्नान जारी, पहले दिन पहुंचे 3.80 लाख श्रद्धालु

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

हरिद्वार, अमृत विचार। मकर संक्रांति पर हरिद्वार में दूसरे दिन भी सुबह से ही स्नान शुरू हो गया है। देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए खास प्रबंध किए है। घाटों पर जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

पहले दिन जहां धूप के बीच लाखों लोगों ने स्नान किया, वहीं दूसरे दिन मौसम ने भी करवट ले ली। भीषण ठंड के बावजूद रविवार को श्रद्धालुओं के उत्साह और श्रद्धा में कोई कमी नही दिखाई दी। लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर डुबकी लगाई और पूजा पाठ करने के बाद खिचड़ी का दान किया।

पुलिस से मिली जानकारी के तहत शनिवार शाम तक तीन लाख अस्सी हजार श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। शनिवार रात 8:44 बजे सूर्य का धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश हो गया है, लेकिन स्नान का पुण्य काल शनिवार दोपहर 2:20 बजे से ही शुरू हो गया था। महीने का दूसरा शनिवार और 15 जनवरी को रविवार वीकेंड होने से लोग स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे।