हरियाणाः हिसार में कार नहर में गिरी, तीन की मौत, अन्य एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

हिसार (हरियाणा)। हरियाणा में पीपला पुल के पास एक कार के नहर में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुआ। बास थाने के प्रभारी पवित्र कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान कृष्ण (36), राकेश (50) और मुकेश (47) के तौर पर हुई है।

उनके मुताबिक, वे सभी सोनीपत जिले के गढ़ी उजला खान गांव के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि वे पंजाब से अपने गांव लैट रहे थे। हादसे में एक अन्य शख्स जख्मी हुआ है जिसे हांसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सिविल अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, चंबा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 रही तीव्रता

संबंधित समाचार