रायबरेली में बोले अखिलेश- सरकार बनी तो हम भी गिराएंगे Building   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सोमू ढाबा गिराए जाने का किया विरोध, बीजेपी पर लगाए आरोप 

रायबरेली, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज रायबरेली पहुंचे। यहाँ उन्होंने सोमू ढाबा के मालिक सुरेश यादव के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। इस तरह अगर सरकार बनी तो हम भी बिल्डिंग गिरायेंगे। अखिलेश यादव ने सोमू ढाबा गिराए जाने का कड़ा विरोध किया। 

बताते चलें कि लखनऊ- प्रयागराज नेशनल हाइवे पर मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर में सोमू ढाबा स्थित है। 9 अक्तूबर 2019 को सोमू ढाबा में मारपीट के बाद आदित्य सिंह की हत्या कर दी गई थी। आदित्य हत्याकांड मामले में जेल में बंद सोमू ढाबा के मालिक सुरेश यादव के ढाबे पर बुलडोजर चलकर उसे जमींदोज कर दिया गया था। इस बारे में एडीएम प्रशासन के हवाले से कहा गया था कि बिना नक्शा के जमीन कब्जा करके इमारत बनाई गई थी।

ये भी पढ़ें -गोरखपुर: CM योगी ने दिवंगत होमगार्ड जवान के परिजनों को दी 34 लाख रुपये की सहायता राशि  

संबंधित समाचार