लखनऊ में MLC चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक जारी, कई विधायक और पदाधिकारी मौजूद 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी बैठक राजधानी में प्रदेश मुख्यालय पर चल रही है। इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के यूपी चीफ भूपेंद्र चौधरी कर रहे हैं। बैठक में संगठन महामंत्री धर्मपाल भी मौजूद हैं। इस बैठक में यूपी की 3 स्नातक और 2 शिक्षक एमएलसी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का मंथन जारी है। 

इस बैठक में प्रदेश के 39 जिलों के विधायक, सांसद,पार्टी नेता और संगठन के पदाधिकारी मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चुनाव सम्बन्धी दायित्वों का बंटवारा किया जाएगा। साथ ही एमएलसी चुनावों में वोटरों को अपने पक्ष में लाने के लिए उनसे संपर्क करने के बारे में भी निर्देश दिए जाएंगे।   

ये भी पढ़ें - हरदोई: कल से शुरू होगा शुभ मुहूर्त, बजेंगी शहनाइयां  

संबंधित समाचार