भारतीय संगीत का मजाक उड़ाने वालों को अब दो बार सोचना पड़ेगा: 'नाटू नाटू' पर आर. माधवन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुंबई। अभिनेता आर. माधवन ने फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने पर कहा है, "यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। बकौल माधवन, पश्चिम के लोग जो भारतीय सिनेमा और गानों का मज़ाक उड़ाते थे उन्हें अब दो बार सोचना पड़ेगा क्योंकि अवॉर्ड जीतने के लिए भारत ने दुनिया के श्रेष्ठ को हराया है।

यह भी पढ़ें- रणबीर-श्रद्धा की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की रिलीज डेट आई सामने, वीडियो में दिखीं रोमांटिक केमिस्ट्री

हाल ही में साउथ की फिल्म आरआरआर (RRR) के नाटू नाटू (Naatu Naatu) सॉन्ग ने इतिहास रचते हुए गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2023 में जीत हासिल की है। फिल्म का गाना बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में विनर बना है। आरआरआर को मिली इस ऐतिहासिक जीत पर पूरा देश प्राउड फील कर रहा है।

वहीं तमाम सेलेब्स भी इस जीत का जश्न मना रहे हैं और अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक्टर आर माधवन(R Madhavan) ने कहा कि आरआरआर के नाटू नाटू को गोल्डन ग्लोब्स ट्रॉफी मिलना देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अब पश्चिम में लोगों को इंडियन म्यूजिक पर जोक्स क्रैक करने से पहले दो बार सोचना चाहिए।

हाल ही में, माधवन ने जूम टीवी से बात की कहा कि कि जब उन्होंने पहली बार नाटू नाटू सुना और देखा, तो उन्हें लगा कि गाने में कुछ खास है। उन्होंने कहा, मैं नाटू नाटू से इतना इंप्रेस हुआ कि मैंने राम चरण को फोन किया और उनसे कहा कि यह गाना रियली में मुझे डांस करने पर मजबूर कर देगा। बता दें कि एमएम कीरावणी द्वारा कंपोज नाटू नाटू को काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया है। गाने को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है और इसे राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है। 

बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब जीतने वाले नाटू नाटू पर रिएक्शन देते हुए माधवन ने कहा, इसके लिए गोल्डन ग्लोब द्वारा वैलिडेटेड होना एक असाधारण उपलब्धि है। यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।  यह वंडरफुल है कि इंडियन सिनेमा के गाने, जिनके बारे में कभी-कभी पश्चिम के लोग मुस्कराते थे और मजाक करते थे, को एक विनम्र पाई खाना पड़ता है क्योंकि हमने इसे ऑरिजनल स्कोर के रूप में जीतने के लिए दुनिया में बेस्ट को हराया है। उन्होने आगे कहा, तो, सावधान दोस्तों, भारत यहां है, हमारा संगीत यहां है और बेहतर होगा कि आप अपनी कमर कस लें और मुस्कुराने से पहले दो बार सोचें। 

माधवन के पास खुश होने का एक और कारण है क्योंकि उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ने ऑस्कर 2023 में रिमाइंडर लिस्ट में जगह बनाई है। हालांकि यह अभी भी नॉमिनेशन पाने से दूर है। हालांकि एक्टर फिल्म को इंटरनेशनल मंच पर पहचान मिलने से खुश हैं।

यह भी पढ़ें- दुबई के बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा Shah Rukh Khan की फिल्म Pathaan का ट्रेलर , दुनियाभर में दिखेगा जलवा

संबंधित समाचार