बरेली: सेमेस्टर कोर्स की ऑनलाइन कक्षाएं, वार्षिक की नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में छह महीने बाद भी प्रोफेसर पढ़ाने की मुद्रा में नहीं आए हैं। तब, जब उन्हें सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं ही लेनी हैं। लेक्चर का ऑडियो, वीडियो रिकॉर्ड कर उसका लिंक वेबसाइट पर अपलोड करना है। बुधवार को कैंपस में ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हुईं। कई शिक्षकों ने कक्षाएं …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में छह महीने बाद भी प्रोफेसर पढ़ाने की मुद्रा में नहीं आए हैं। तब, जब उन्हें सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं ही लेनी हैं। लेक्चर का ऑडियो, वीडियो रिकॉर्ड कर उसका लिंक वेबसाइट पर अपलोड करना है। बुधवार को कैंपस में ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हुईं। कई शिक्षकों ने कक्षाएं नहीं लीं। विधि, एमबीए, इंजीनियरिंग विभागों में जरूर कक्षाएं लगीं।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 4 अगस्त से स्नातक द्वितीय, तृतीय और परास्नातक अंतिम वर्ष की कक्षाएं संचालित कराने की तिथि निर्धारित की थी। पहले दिन तो विवि में कोई कक्षा नहीं लगी। कुलपति के निर्देश पर बुधवार से कक्षाएं प्रारंभ हुईं। विधि विभाग में करीब 60 प्रतिशत छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में उपस्थित हुए। एमबीए में भी कमोबेश यही स्थिति रही। वहीं, कॉलेजों में भी सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की कक्षाएं प्रारंभ होने लगी हैं।

महाविद्यालयों में बीए-बीएससी की पढ़ाई नहीं
डिग्री कॉलेजों ने सेमेस्टर कोर्स की कक्षाएं शुरू कर दी हैं। इसमें बरेली कॉलेज भी शामिल है। मगर बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी और एमकॉम जैसे वार्षिक कोर्स की कक्षाएं प्रारंभ नहीं हुई हैं। प्राचार्यों का तर्क है कि रुविवि ने अभी तक छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत नहीं किया है। इस स्थिति में अभी किन छात्रों को अगली कक्षा में पढ़ाया जाए। बरेली कॉलेज के प्राचार्य डा. अनुराग मोहन भटनागर कहते हैं कि जब तक छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत नहीं किया जाता। तब तक कक्षाएं संचालित कराना संभव नहीं होगा।

संबंधित समाचार