अयोध्या: कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 16 जनवरी को, 545 मेधावियों को मिलेगी उपाधि 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, कुमारगंज/ अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 24वां दीक्षांत समारोह 16 जनवरी को होगा। दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान विश्वविद्यालय के 545 छात्र-छात्राओं को उपाधियां व 25 पदक दिए जाएंगे। 

कुलपति ने बताया कि छह को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 12 को कुलपति स्वर्ण पदक व सात मेधावियों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इस दौरान स्नातक मुख्य परिसर के 114, परास्नातक के 132 व पीएचडी के 49, कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ के स्नातक के 59, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के 75, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के 32, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के आठ, मत्सियकी महाविद्यालय के 28, महामाया कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय अंबेडकर नगर के 48 सहित कुल 545 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी।


ये भी पढ़ें - स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरित हो करें राष्ट्र निर्माण: दीनानाथ 

संबंधित समाचार