Auraiya में राजधानी एक्सप्रेस में गाय के टकराने से उड़े चीथड़े, खड़ी रही मालगाड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

औरैया में राजधानी एक्सप्रेस से टकराई गाय।

औरैया के अछल्दा रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर से गाय के चीथड़े उड़ गए। इससे राजधानी एक्सप्रेस और मालगाड़ी खड़ी रही।

औरैया, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन अछल्दा के निकट शुक्रवार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर पश्चिमी केविन होम सिग्नल आगे राजधानी एक्सप्रेस जो नई दिल्ली जा रही थी। उससे एक गाय की टक्कर लगने से चीथेडे उड़ गए। उसका अवशेष उछलकर डाउन रेल पटरी बीच पहुंच जाने से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी चालक ने गाड़ी रोक दी है। रेलकर्मियों ने अवशेषों को हटाने बाद 12 मिनट बाद मालगाड़ी रवाना हुई है। राजधानी एक्सप्रेस भी लगभग 6 मिनट खड़ी रही है।

दिल्ली की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन की टक्कर से गाय के चीतड़े उड़कर डाउन रेल पटरी जा गिरे। राजधानी एक्सप्रेस के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए घसारा क्रासिंग गेट नम्बर 14 सी पर गाडी खड़ी करके चेक करते हुए स्टेशन अधीक्षक अछल्दा को अवगत कराया। जांच पड़ताल बाद ट्रेन 6 मिंट बाद रवाना हुई है। डाउन रेलवे ट्रेक पर गाय के अवशेषों को हटाने के बाद मालगाड़ी अपने गंतव्य की ऒर रवाना हुई है।

संबंधित समाचार