अमेठी: जारी समय सारणी के अनुसार संचालित होगी अभ्युदय की कक्षाएं, प्रति व्याख्यान मिलेगा पांच सौ रुपये
गौरीगंज, अमेठी। अभ्युदय कोचिंग क्लास का संचालन कराने के लिए शासन ने समय सारिणी जारी किया है। छात्रों को विषय वार व्याख्यान देने वालों को पांच सौ रुपये की दर से भुगतान भी किया जाएगा। निशुल्क कोचिंग के लिए छात्रों से 20 जनवरी तक आवेदन मांगा गया है।
गरीब परिवार के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा अभ्युदय कोचिंग क्लास को संचालित करने के लिए शासन ने समयसारिणी जारी किया है। वहीं जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में बैठक की गई है। जिसमें राजकीय बालिका इंटर गौरीगंज में शाम तीन से छह बजे तक सिविल सेवा परीक्षा, लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कोचिंग का संचालन किया जा रहा है।
प्रत्येक परीक्षा के लिए 90-90 मिनट के दो व्याख्यान आयोजित किया जाता है। वहीं डीएम की अध्यक्षता में हुई मार्गदर्शन समिति की बैठक में सरकारी, अर्द्ध सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को पांच सौ रुपये प्रति व्याख्यान की दर से भुगतान किया जाएगा। इसके लिए पाठयक्रम के अनुसार प्रशिक्षण मार्गदर्शन प्रदान करने में सक्षम होने का विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिससे विषय विशेषज्ञ का चयन कर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का संचालन किया जा सके।
इन विषयों के मांगे गए आवेदन
भूगोल, इतिहास, राज व्यवस्था, अर्थशास्त्र, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी व विज्ञान प्रौद्योगिकी शामिल है। मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग क्लास संचालन के लिए विष्य विशेषज्ञ व छात्रों से आवेदन मांगा गया है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद कक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन कराया जाएगा ...आरके शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अमेठी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: चौपाल में ग्रामीणों ने सुनाई समस्याएं
