Kanpur के मोतीझील में चार दिन का लगेगा गारमेंट मेला, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक करेंगे उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर के मोतीझील में गारमेंट मेला लगेगा।

कानपुर के मोतीझील में 14 जनवरी से 17 जनवरी तक गारमेंट मेला लगेगा। इस मेले का उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक उद्घाटन करेंगे।

कानपुर, अमृत विचार। मोतीझील में गारमेंट का भव्य मेला लगेगा। आगामी 14 जनवरी से 17 जनवरी चलने वाले इस मेले का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक करेंगे। यह उत्तर प्रदेश के इस सबसे बड़े फेयर में देश के कोने कोने से व्यापारी हिस्सा लेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश गारमेंट्स मैन्युफ्रैक्चर एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन नजम हमराज ने दी। 

संरक्षक गुरजिंदर सिंह ने बताया कि आम आदमी की पहली जरुरत रोटी कपड़ा व मकान है। इस फेयर के उद्देश्य निम्न व मध्यम आय वर्ग के व्यक्ति को सस्ते दामों पर अच्छी क्वालिटी के रेडीमेड गारमेंट (वस्त्र ) उपलब्ध कराना ही हमारी प्राथमिकता है! रेडीमेड व्यापार बढ़ने से कानपुर में नए रोजगार अर्जित होंगे ! एमएसएमई  के सहयोग से रेडीमेड के कारीगरों को प्रशिक्षण प्रशिक्षण देकर उनकी आय को  बढ़ाने का कार्य करेंगे।

अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे ने बताया कि कम लागत पर उच्च क्वालिटी के रेडीमेड वस्त्र उपलब्ध कराना इस फेयर का मूल उद्देश्य है ,कभी कपड़ा मिलो की पहचान वाले शहर को  पुनर्जीवित करने हेतु रेडीमेड कपड़ों से अब शहर की पहचान बनेगी। इस मौके पर महामंत्री  मोहम्मद आरिफ, कोषाध्यक्ष राजेश आहूजा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के सी मुलानी, बलराम नरूला मौजूद रहे।

संबंधित समाचार