गौतम बुद्ध नगर: कोहरे के चलते Greater Noida Express वे पर एंबुलेंस और कार में टक्कर, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतम बुद्ध नगर। दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ रहे कोहरे की चपेट में आकर कई वाहनों का एक्सीडेंट हो रहा है। शुक्रवार को भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक एंबुलेंस और एक कार में टक्कर हो गई। जिसमें 2 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस एक मरीज को लेकर कानपुर देहात से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल जा रही थी।

 ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जा रही एंबुलेंस को एक ब्रेकर पर स्पीड कम होने से पीछे से आ रही इसी एंबुलेंस के साथ चल रही कार ने टक्कर मार दी। कोहरे के कारण धीमी हुई एंबुलेंस को कार चालक ने नहीं देखा। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को किनारे कर यातायात की स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें:-Varanasi News: BHU में बाइक सवार युवकों ने छात्रा से की छेड़खानी, केस दर्ज

संबंधित समाचार