बांदा: डॉ. प्रीतू मिश्रा का आयुष चिकित्साधिकारी पद पर हुआ चयन, लोगों में खुशी
अमृत विचार,अतर्रा (बांदा)। आयुष विभाग चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य (आयुर्वेद एवं यूनानी) का परिणाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित कर दिया गया। घोषित परिणाम में जनपद की डॉ.प्रीतू मिश्रा का चयन हुआ है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय पति समेत पूरे परिवार को दिया। डॉ.प्रीतू के पति पंकज मिश्र चित्रकूट जिले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे।
उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई राजकीय आयुर्वेदिक कालेज अतर्रा से की। यहीं हाउस मेडिकल आफीसर भी रही। इसके बाद प्रैक्टिस के साथ ही घर पर ही अध्ययन भी करती रहीं। अपनी इस सफलता पर उन्होंने बताया कि बेशक उन्होंने मेहनत की परंतु इस सफलता का श्रेय उनके पति पंकज मिश्र को जाता है। जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने में पूरी मदद की।
उनकी बड़ी बहन डा.रोली व छोटी बहन डा.ज्योति और मां कृष्णा त्रिपाठी ने भी बहुत मदद की। उनकी यह सफलता उनके दिवंगत पिता स्व.इंद्रदेव त्रिपाठी को समर्पित करते हुए कहा कि सरकार की चिकित्सकीय सुविधाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगी।
उनके चयन पर पुरुषोत्तम पांडेय, साकेत बिहारी मिश्र, राजकुमार गौतम, डा.विजय पांडेय, आशीष पांडेय, आशीष गौतम, कल्लूराम जाटव, श्रवण तिवारी, द्वारिका प्रसाद गर्ग, सुनील गर्ग, हर्षित शुक्ला, पीयूष पांडेय, अर्जुन मिश्र (मुन्ना), विजय मिश्रा, डा.धर्मेंद्र त्रिपाठी, नीरज मिश्रा, आनंद पांडेय, ज्योति करवरिया, हरिमोहन सिंह, त्रिलोक सिंह, बृजजीवन, धीरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, ओमप्रकाश त्रिपाठी, राहुल द्विवेदी, मानस भूषण, परदेशी, क्रांति भूषण मिश्र, मनोज द्विवेदी, प्रशांत पांडेय, जय द्विवेदी, अतुल दीक्षित, मनोज द्विवेदी, गिरीश चतुर्वेदी, अखिलेश पांडेय, शिवम द्विवेदी, सूरज बाजपेई, मधुकर पांडेय, विवेक पांडेय, अनूप चैरिहा, लवलेश पटेल, संजय गुप्ता, अनुज यादव, सरिता द्विवेदी, रश्मि त्रिपाठी, आलोक तोमर, राजकुमार यादव, मुलायम सिंह आदि ने खुशी व्यक्त की।
यह भी पढ़ें:-Goodbye Sharad Yadav: शरद यादव के निधन पर सीएम योगी और अखिलेश यादव ने जताया शोक
