अखिलेश यादव पर डिप्टी CM केशव मौर्य का हमला,बोले- Cruise और नाव का फर्क नहीं आता है समझ
सपा अध्यक्ष ने गंगा विलास क्रूज पर दिया था बयान
लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के गंगा विलास क्रूज को लेकर दिए गए बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कटाक्ष किया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि अखिलेश यादव को क्रूज और नाव में फर्क नहीं समझ आता है। बताते चलें कि थोड़ी देर पहले राजधानी में अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने वाराणसी में चलने वाले गंगा विलास क्रूज से नाविकों का रोजगार छीने जाने की बात कही। साथ ही अखिलेश ने गंगा विलास क्रूज को धनाढ्यों से भी जोड़कर बयान दिया है।
अखिलेश यादव के इस बयान पर केशव मौर्य ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार के प्रयास से काशी में पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है और इससे वहां के कामगारों,मल्लाहों व काशीवासियों को लाभ मिल रहा है।
श्री अखिलेश जी हमारी सरकार आध्यात्म के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा दे रही है। काशी विश्वनाथ धाम बनने से लाखों श्रद्धालु वहां आ रहे हैं,जिसका लाभ वहां के कामगारों,मल्लाहों व काशीवासियों को मिल रहा है।श्री अखिलेश जी को एक क्रूज़ और घाटों पर घुमाने वाली नावों में फ़र्क़ समझ नहीं आता है।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 12, 2023
ये भी पढ़ें - जल, थल और नभ तीनों रास्ते से वाराणसी आ सकेंगे श्रद्धालु :CM योगी
