बरेली : मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने पेश की मानवता की मिसाल, ठंड में सड़क पर ठिठुर रही गरीब बुजुर्ग महिला को दिया आसरा
बरेली, अमृत विचार। बरेली की मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार (Sanyukta Samaddar) ने गुरुवार को मानवता की मिसाल पेश की। दरअसल, मॉर्निंग वॉक पर निकलीं कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बुजुर्ग महिला की एक बेटी की माफिक मदद की। उन्होंने कड़कड़ाती ठंड में ठिठुर रही एक गरीब असहाय बुजुर्ग महिला को रैन बसेरे में भिजवाया। साथ ही अपर नगर आयुक्त को महिला की मदद के निर्देश दिए। इतना ही नहीं, बुजुर्ग महिला को कंबल, खाना तत्काल उपलब्ध कराया और बुजुर्ग महिला का डॉक्टर से ट्रीटमेंट कराने के भी निर्देश दिए।
Today’s 🌝morning walk gave me a chance to help the old homeless lady Kamala.
— Sanyukta Samaddar (@SanyuktaSam1) January 12, 2023
With some love& warmth, and help of my colleague, Apar Nagar Ayukt, Sunil Yadav, we got her settled in a comfortable #ShelterHome in #Bareilly @InfoDeptUP @CommissionerBa1 pic.twitter.com/neiISYitcd
कमिश्नर ने कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, आज की मॉर्निंग वॉक ने मुझे बूढ़ी बेघर महिला कमला की मदद करने का मौका दिया। थोड़े प्यार व गर्मजोशी के साथ और मेरे सहयोगी, अपर नगर आयुक्त सुनील यादव की मदद से हमने उन्हें बरेली में एक आरामदायक शेल्टर होम में बसाया।
ये भी पढ़ें : बरेली: शहर में दो रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, नाथ मंदिर कॉरिडोर की परिक्रमा कराने की तैयारी
