बरेली : मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने पेश की मानवता की मिसाल, ठंड में सड़क पर ठिठुर रही गरीब बुजुर्ग महिला को दिया आसरा

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली की मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार (Sanyukta Samaddar) ने गुरुवार को मानवता की मिसाल पेश की। दरअसल, मॉर्निंग वॉक पर निकलीं कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बुजुर्ग महिला की एक बेटी की माफिक मदद की। उन्होंने कड़कड़ाती ठंड में ठिठुर रही एक गरीब असहाय बुजुर्ग महिला को रैन बसेरे में भिजवाया। साथ ही अपर नगर आयुक्त को महिला की मदद के निर्देश दिए। इतना ही नहीं, बुजुर्ग महिला को कंबल, खाना तत्काल उपलब्ध कराया और बुजुर्ग महिला का डॉक्टर से ट्रीटमेंट कराने के भी निर्देश दिए। 

कमिश्नर ने कुछ तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, आज की मॉर्निंग वॉक ने मुझे बूढ़ी बेघर महिला कमला की मदद करने का मौका दिया। थोड़े प्यार व गर्मजोशी के साथ और मेरे सहयोगी, अपर नगर आयुक्त सुनील यादव की मदद से हमने उन्हें बरेली में एक आरामदायक शेल्टर होम में बसाया।

ये भी पढ़ें : बरेली: शहर में दो रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, नाथ मंदिर कॉरिडोर की परिक्रमा कराने की तैयारी

संबंधित समाचार