मकर संक्रांति 14 या 15 फरवरी! तारीख को लेकर कंफ्यूजन खत्म, जानें शुभ मुहूर्त
बरेली, अमृत विचार। प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी शासन एवं कई कैलेंडरों में मकर संक्रांति को 14 जनवरी शनिवार को दर्शाया गया है तो कहीं किसी में 15 जनवरी रविवार बताया गया है। जिससे आम जनमानस में इस पर्व को लेकर संशय बना हुआ है। इंटरनेट पर हिन्दू कैलेंडर में भी यही दिन बताया गया है, परन्तु 14 जनवरी 2023 दिन शनिवार को सूर्य मकर राशि में रात्रि 2 बजकर12 मिनट पर प्रवेश कर रहा है।
इस बारे में आराध्य ज्योतिष केंद्र मारवाड़ी गंज बरेली के संचालक शक्ति उपासक आचार्य रमाकांत दीक्षित ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि संक्रांति अर्द्ध रात्रि या उसके बाद हो तो संक्रांति जनित पुण्य काल दूसरे दिन ही मनाना चाहिए।
अतः उदया तिथि अनुसार मकर संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी रविवार को प्रातः काल सूर्योदय से प्रारंभ होकर सायंकाल सूर्यास्त तक मान्य है अतः 15 जनवरी दिन रविवार को ही संक्रांति जनित पुण्य काल स्नान, दान, जप, पूजा, पाठ आदि करना प्रशस्त है।
यह भी पढ़ें- JP नेता घूस लेते कैमरे में कैद !, Congress ने जारी किया Video
