हल्द्वानी: तीन विभूतियों को डीलिट की मानद उपाधि, 27 को स्वर्ण पदक
हल्द्वानी , अमृत विचार । उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षांत समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर राज्य की तीन विभूतियों को डीलिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च स्थान पाने वाले 27 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिये गये।
नवनिर्मित बहुद्देशीय भवन में आयोजित दीक्षांत समारोह का शुभारंभ कुलाधिपति/राज्यपाल ले. जनरल सेनि. गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से किया। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मौजूद रहे। समारोह में कुलपति प्रो. ओमप्रकाश सिंह नेगी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की गत वर्ष की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही 2021-22 में उत्तीर्ण स्नातकों को शपथ दिलाई गई।
इसके बाद मैती आंदोलन के जनक पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, महिला सशक्तिकरण के लिए पद्मश्री बसंती देवी व जौनसार कला संस्कृति के लिए नंदलाल भारती को डी लिट् की मानद उपाधि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 27 स्नातकों एवं परास्नातकों को स्वर्ण पदक और विशिष्ट पदक प्रदान किये गये।
साथ ही एक शिक्षार्थी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इसके अलावा उत्तीर्ण स्नातकों, परास्नातकों, स्नातकोत्तर डिप्लोमा धारियों और शोधार्थियों में से 18052 उपाधिधारकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डिग्रियां पाकर सभी उपाधिधारकों के चेहरे खिले रहे। कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव प्रो. रश्मि पंत ने किया।
