बरेली: घर बैठे बुक कर सकेंगे गन्ने की नई किस्मों के बीज, भुगतान की व्यवस्था भी हुई ऑनलाइन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

डीसीओ बोले= पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा लाभ

बरेली, अमृत विचार। गन्ना की फसल से बेहतर उत्पादन हासिल करने के लिए अक्सर किसानों को गन्ना के नई किस्म के बीजों की उपलब्धता में कई दिक्कतें होती हैं। समय से बीज नहीं मिलने पर इसका सीधा असर फसल उत्पादन पर पड़ता। इसको लेकर शासन स्तर पर लगातार शिकायतें पहुंच रही थीं। इन सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सीड कीट बुकिंग की व्यवस्था को पूरी तरह से आनलाइन कर दिया है। इस संबंध में बुधवार को आदेश भी जारी किया गया है।

जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि गन्ना पर्ची की तरह ही बीज बुकिंग की व्यवस्था भी स्मार्ट गन्ना किसान (एसजीके) एप और इसकी वेबसाइट www.enquiry.caneup.in के माध्यम से घर बैठे आसानी से गन्ना किसान कर सकेंगे। पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर गन्ना किसानों को बीज का लाभ मिलेगा। इस तरह किसानों को भागदौड़ करने से भी राहत मिलेगी।

ऐसे करें गन्ना के नए बीजों की बुकिंग
सबसे पहले किसानों को स्मार्ट गन्ना किसान यानी एसजीके की आनलाइन वेबसाइट पर जाना होगा। यहां किसान को सबसे पहले कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। जिसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में किसान को अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या, गांव का नाम, नजदीकी गन्ना शोध केंद्र, गन्ना की किस्म आदि जानकारी देनी होगी। यहां फॉर्म को जमा करते ही बीजों की स्वत: ही बुकिंग हो जाएगी। भुगतान की व्यवस्था भी आनलाइन है।

ये भी पढ़ें- बरेली: फर्जी नगर निगम की टीम कर रही  टैक्स वसूली, नगर आयुक्त को भनक तक नहीं

संबंधित समाचार