मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मच गई अफरातफरी
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मंगलवार को एक धमकी भरा कॉल आता है कॉलर ने इस बार धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
खबरों के अनुसार कॉलर ने फोन पर कहा कि उसने स्कूल में टाइम बम लगाया है और इतना कहते ही कॉल काट दिया। इसके बाद अफरातफरी मच गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, स्कूल के लैंडलाइन पर 4.30 बजे धमकी भरा कॉल आया। कॉलर ने फोन पर कहा कि उसने स्कूल में टाइम बम प्लांट किया है। इसके बाद उसने फोन काट दिया। इस घटना के तुरंत बाद स्कूल ने लोकल पुलिस से संपर्क किया और पूरी बात बताई।
स्कूल की शिकायत के आधार पर बीकेसी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 505 (1) (B) और धारा 506 के तहत अज्ञात कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस को कुछ सफलता भी मिली है। मुंबई पुलिस ने कहा कि कॉलर को ट्रेस कर लिया गया है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : नासिक: 60 साल की लकवाग्रस्त महिला से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
