अयोध्या : गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगे तीन एनसीसी कैडेट्स

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

साकेत महाविद्यालय के विद्यार्थी हैं सचिन, अमित व राधा यादव 

अयोध्या। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को होने वाली परेड में जिले के तीन एनसीसी (नेवल विंग) कैडेट्स शामिल होंगे। साथ ही एनसीसी नेवल विंग की एक कैडेट कुमारी अनीता निषाद ने नौ सैनिक कैंप विशाखापत्तनम में प्रतिभाग किया। यह चारों कैडेट्स साकेत महाविद्यालय के विद्यार्थी हैं। यह जानकारी देते हुए साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स का परेड में शामिल होना महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है।

1

उन्होंने बताया कि तीनों एनसीसी (नेवल विंग) कैडेट्स सचिन यादव बीए द्वितीय वर्ष, अमित मौर्य तृतीय वर्ष व राधा यादव तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हैं। सचिन यादव के पिता किसान, अमित मौर्य के पिता व्यवसायी, अनीता निषाद के पिता का व्यवसाय नाव बनाना है। जबकि राधा यादव के पिता किसान हैं। गणतंत्र दिवस की परेड में महाविद्यालय के एक साथ तीन एनसीसी कैडेट्स का शामिल होना महाविद्यालय के लिए गौरव की बात हैं, इससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी।

2

ये भी पढ़ें : अयोध्या : मृतक के परिवार से मिल पूर्व राज्यमंत्री ने दिया मदद का आश्वासन

संबंधित समाचार