IDBI Bank के लिए वित्तीय बोलियां सितंबर तक आने की उम्मीद: दीपम सचिव

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। सरकार को आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री के लिए वित्तीय बोलियां सितंबर तक मिलने की उम्मीद है। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहीन कांत पांडेय ने बुधवार को यह कहा। आईडीबीआई बैंक में सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की लगभग 61 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदने में कई वैश्विक और घरेलू संस्थानों ने रुचि दिखाते हुए प्रारंभिक बोली दी है जिसकी अंतिम तिथि सात जनवरी थी। 

ये भी पढ़ें- NCLAT के आदेश के खिलाफ google की याचिका पर सुनवाई करेगा SC

पांडेय ने बताया, आगामी वित्त वर्ष की दूसरी छमाही (अक्टूबर-मार्च) से पहले वित्तीय बोलियां मिलने की उम्मीद है। दीपम ने आईडीबीआई बैंक में 30.48 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एलआईसी की 30.24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए अक्टूबर, 2022 में बोलियां आमंत्रित की थी। सरकार और एलआईसी की आईडीबीआई बैंक में संयुक्त रूप से 94.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो रणनीतिक बिक्री के बाद घटकर 34 प्रतिशत रह जाएगी। 

ये भी पढ़ें- मारूति की ईवीएक्स एसयूवी के अनावरण के साथ कारों का शो शुरू

 

संबंधित समाचार