बहराइच: खेत की रखवाली कर रहे किसान को जंगली हाथी ने रौंदकर मार डाला 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रेंजर टीम के साथ मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों में आक्रोश, दहशत का माहौल  

अमृत विचार, बिछिया/बहराइच। कतर्निया घाट रेंज अंतर्गत बर्दिया गांव निवासी एक किसान को मंगलवार देर रात खेत की रखवाली करते समय हाथियों के झुंड ने सूंड से पटक कर रौद दिया। किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घर में कोहराम मच गया है, काफी संख्या में गांव के लोग एकत्रित है, घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं, वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है।  

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्निया घाट रेंज अंतर्गत बर्दिया गांव निवासी सुरेश (30) पुत्र राम दुलारे का खेत एसएसबी कैम्प के निकट स्थित कर्बला के पास  है। सुरेश मंगलवार रात अपने खेत की रखवाली कर रहा था, तभी रात 11:00 बजे के आसपास जँगली हाथियों का झुंड खेत में आ धमका। सुरेश ने हाथियों को भगाने की कोशिश की लेकिन वह झुंड में घिर गया। बचाव के लिए सुरेश ने शोर मचाना शुरू किया, गांव के लोग दौड़े  लेकिन जब तक ग्रामीण पहुंचते तब तक हाथियों ने सुरेश को रौद कर मार डाला। 

घटना की सूचना मिलते ही कतर्निया वन विभाग की टीम के साथ रेंजर विजय कुमार मिश्रा दल बल के साथ पहुंचे हैं। वन विभाग के अनुसार जँगली हाथियों का पूरा झुंड था उनके पग चिन्ह भी मिले है। घटना के बाद से ग्रामीण आक्रोशित है दहशत का भी माहौल है।  सुजौली पुलिस को भी सूचना दी गयी है।

ये भी पढ़ें - इटावा में हाईवे पर भिड़े दर्जनों वाहन, खनन विभाग की चेकिंग के दौरान हुआ हादसा  

संबंधित समाचार