बरेली कॉलेज में आज होंगी छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं
पहले दिन मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में शुरू हुईं परीक्षाएं
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। हालांकि पहले दिन मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में बने केंद्र पर परीक्षाएं हुईं। बुधवार से बरेली कॉलेज में परीक्षाएं होंगी। इन परीक्षाओं में बरेली के अलावा विश्वविद्यालय से संबद्ध 9 जिलों के महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र शामिल होंगे।
बुधवार को बीए भूगोल, गृह विज्ञान, संगीत विषयों को छोड़कर सभी विषयों की, बीएससी भाग एक, दो एवं तीन एवं एमएससी उत्तरार्द्ध जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी की प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाएं होंगी। शेष बची हुई परीक्षाएं 12 जनवरी को बरेली कॉलेज, साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय और खंडेलवाल कॉलेज में बने केंद्र में होंगी।
12 को होगी रक्षा अध्ययन विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा
रक्षा अध्ययन विभागाध्यक्ष प्रो. एमपी सिंह ने बताया कि विषय के किन्ही कारणों से छूटे हुए विद्यार्थियों की वार्षिक प्रयोगात्मक परीक्षा 12 जनवरी को रक्षा अध्ययन विभाग बरेली कॉलेज बरेली में सुबह 10:30 बजे आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में पिछले वर्ष के वार्षिक परीक्षा वाले विद्यार्थी एमए/ एमएससी प्रथम और अंतिम वर्ष और बीए/ बीएससी भाग द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के प्रयोगात्मक परीक्षा से छूटे हुए परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बीएचएमसीटी का परिणाम जारी
बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएचएमसीटी मुख्य परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है। इसके अलावा बीएचएमसीटी बैक पेपर परीक्षा 2022 का भी परिणाम जारी किया है। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: तीन बाइकों पर 14 हुड़दंगी युवकों को पुलिस ने थाने बुलाकर छोड़ा
